सऊदी अरब, क़तीफ़ पर सऊदी सेना का भीषण हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i68518-सऊदी_अरब_क़तीफ़_पर_सऊदी_सेना_का_भीषण_हमला
सऊदी सैनिकों ने पूर्वी सऊदी अरब के शरक़िया प्रांत के शीया आबादी वाले क्षेत्र क़तीफ़ पर भीषण हमला किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २७, २०१८ २२:२५ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब, क़तीफ़ पर सऊदी सेना का भीषण हमला

सऊदी सैनिकों ने पूर्वी सऊदी अरब के शरक़िया प्रांत के शीया आबादी वाले क्षेत्र क़तीफ़ पर भीषण हमला किया है।

रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि क़तीफ़ पर सऊदी सैनिकों के व्यापक हमलों के दौरान फ़ायरिंग की आवाज़ें भी सुनी गयीं।

कुछ सूत्रों ने क़तीफ़ में कई धमाकों की आवाज़ें सुनी जाने का भी दावा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सऊदी सैनिकों ने क़तीफ़ में शुवैका और कुवैकिब के क्षेत्रों का बक्तरबंद गाड़ियों से परिवेष्टन कर लिया।

इससे पहले भी क़तीफ़ को बारंबार हमलों का निशाना बनाया जाता रहा है जिसमें दसियों सक्रिय राजनैतिक कार्यकर्ता और आम नागरिक हताहत व घायल हुए जबकि कई अन्य को गिरफ़्तार कर लिया गया।

ज्ञात रहे कि पूर्वी सऊदी अरब में आले सऊद शासन के अन्याय और अत्याचारों के विरुद्ध 2011 से विरोध प्रदर्शनों का क्रम जारी है। यह ऐसी हालत में है कि तेल से संपन्न सऊदी अरब का यही क्षेत्र, इस देश की आले सऊद सरकार की आमदनी का महत्वपूर्ण साधन समझा जाता है। (AK)