इस्राईली युद्धक विमानों का ग़ज़्ज़ा पर हमला
इस्राईली युद्धक विमानों ने ग़ज़्ज़ा पर बमबारी की है। गज़्ज़ा पट्टी के कई भागों में युद्धक विमानों से राकेट फ़ायर किए गए जिससे भीषण धमाके हुए हैं।
प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि मध्यवर्ती ग़ज़्ज़ा पट्टी, उत्तरी ग़ज़्ज़ा पट्टी तथा कुछ अन्य भागों में यह हमले किए गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधक संगठनों के ठिकानों पर यह हमले हुए हैं। इन हमलों में एक 27 वर्षीय युवा के शहीद होने की ख़बर है। इन हमलों में छह स्कूली बच्चों सहित आठ लोग घायल भी हुए हैं।
इलाक़े में तनाव बढ़ गया है अतः इस्राईल के चीफ़ आफ़ आर्मी स्टाफ़ ने अपना न्यूयार्क दौरा भी संक्षिप्त कर दिया जबकि मिस्र ने बीच बचाव की कोशिश शुरू कर दी है।
इस्राईली युद्ध मंत्री एविग्डर लेबरमैन ने आदेश दिया है कि गज़्ज़ा पट्टी को अन्य भागों से जोड़ने वाले पास बंद कर दिए जाएं और समुद्र में फ़िलिस्तीनी मछुआरों के मछली के शिकार का दायरा अधिक सीमित कर दिया जाए।
इस्राईली सूत्रों का कहना है कि बुधवार की सुबह ग़ज़्ज़ा पट्टी से दो राकेट इस्राईली क्षेत्रों में गिरे हैं।