सीरिया में अमरीकी सैन्य गठजोड़ का नया अपराध, 15 असैनिक हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i69608-सीरिया_में_अमरीकी_सैन्य_गठजोड़_का_नया_अपराध_15_असैनिक_हताहत
अमरीका के नेतृत्व वाले तथाकथित दाइश विरोधी अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ ने शनिवार की रात पूर्वी सीरिया पर हमला किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov ०४, २०१८ १०:१९ Asia/Kolkata
  • सीरिया में अमरीकी सैन्य गठजोड़ का नया अपराध, 15 असैनिक हताहत

अमरीका के नेतृत्व वाले तथाकथित दाइश विरोधी अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ ने शनिवार की रात पूर्वी सीरिया पर हमला किया।

दैरुज़्ज़ूर के हजीन क्षेत्र पर होने वाली इस बमबारी में कम से कम 15 आम नागरिक हताहत हुए हैं। हमले में अनेक लोगों के घायल होने की भी सूचना है। अमरीकी गठजोड़ ने हालिया दिनों में हजीन क्षेत्र पर कई बार बमबारी की है। यह गठजोड़ इन हमलों में प्रतिबंधित फ़ास्फ़ोरस युक्त बमों का भी प्रयोग कर रहा है। सीरिया की सरकार ने कई बार संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और इसी तरह सुरक्षा परिषद के प्रमुख को पत्र लिख कर सीरिया में अमरीकी गठजोड़ के अपराधों को रुकवाने की मांग की है।

 

इराक़ व सीरिया में अमरीका के नेतृत्व वाले तथाकथित दाइश विरोधी अंतर्राष्ट्रीय गठजोड़ पर नज़र रखने वाली संस्था एयर वार्ज़ ने हाल ही में अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2014 से अब तक इराक़ व सीरिया में अमरीकी गठजोड़ के हमलों में पांच हज़ार से अधिक आम नागरिक मारे गए हैं। (HN)