इराक़ में अस्थिरता फैलाने के लिए सऊदी भेजता है आतंकीः अज़्ज़ुबैदी
इराक़ के पूर्व गृहमंत्री ने बताया है कि आतंकवादियों ने यह बात स्वीकार की है कि उन्हें सऊदी अरब से इराक़ में अस्थिरता फैलाने के लिए भेजा गया है।
बाक़र अज़्ज़ुबैदी ने एक बयान जारी करके बताया है कि इराक़ में गिरफ़्तार किये गए आतंकवादियों ने स्वीकार किया है कि विश्वंसक कार्यवाहियों के लिए उन्हें सऊदी अरब ने प्रेरित किया है।
उन्होंने बताया कि देश में गिरफ़्तार किये गए आतंकवादियों ने अपनी स्वीकारोक्ति में बताया है कि सऊदी अरब के सुरक्षातंत्र ने उनके इराक़ में प्रविष्ट होने में उनकी मदद की। इससे पहले एक अमरीकी समाचारपत्र बोस्टन ग्लूप ने अपने एक संस्करण में लिखा था कि संसार का कोई भी देश सऊदी अरब की भांति आतंकवादियों की सहायता नहीं करता है। इस समाचारपत्र के अनुसार 21वीं शताब्दी में आतंकवाद पर जितना पैसा ख़र्च हुआ उसमें अधिकांश योगदान सऊदी अरब का रहा है।
एक रिपोर्ट में यह बताया जा चुका है कि 11 सितंबर सन 2001 की घटना में जिन विमानों से विश्व व्यापार संगठन की जुड़वां बिल्डिंग को निशाना बनाया गया था उनपर 19 में से 15 आतंकवादियों का संबन्ध सऊदी अरब से था।