हलब पर रासायनिक हमले की ईरान ने निंदा की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने उत्तरी सीरिया में आतंकियों द्वारा किए गए रासायनिक हमले की कड़ी आलोचना की है।
बहराम क़ासेमी ने उत्तरी सीरिया के हलब शहर के कई आवासीय क्षेत्रों पर आतंकी गुटों द्वारा रासायनिक हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि इस प्रकार की अमानवीय कार्यवाहियों का कारण कुछ क्षेत्रीय व क्षेत्र से बाहर की शक्तियों की ओर से इन आतंकी गुटों का भरपूर वैचारिक, राजनैतिक, आर्थिक व सामरिक समर्थन है।
ज्ञात रहे कि आतंकियों ने शनिवार की रात हलब के आवासीय क्षेत्रों को क्लोरीन गैस वाले राॅकेटों से निशाना बनाया था। इस रासायनिक हमले के परिणाम स्वरूप कम से कम 100 आम नागरिकों को दम घुटने के कारण अस्पताल में भरती कराना पड़ा। आतंकवादी इससे पहले भी कई बार सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर रासायनिक हमले कर चुके हैं। (HN)