यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने ग्रीफ़िथ्स की योजना का किया स्वागत
(last modified Mon, 10 Dec 2018 09:55:30 GMT )
Dec १०, २०१८ १५:२५ Asia/Kolkata
  • 6 दिसंबर 2018 को स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम के जोहानेस्बर्ग क़िले में यमन शांति वार्ता की तस्वीर
    6 दिसंबर 2018 को स्वीडन की राजधानी स्टाकहोम के जोहानेस्बर्ग क़िले में यमन शांति वार्ता की तस्वीर

यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन की वार्ताकार टीम ने इस देश के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिन ग्रीफ़िथ्स के तइज़ प्रांत के बारे प्रस्ताव का स्वागत किया है।

यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिक ग्रीफ़िथ्स की योजना में तइज़ प्रांत में संघर्ष विराम लागू करने, इस प्रांत में संघर्षरत सभी पक्षों की ओर से धैर्य से काम लेने और एयरपोर्ट सहित सभी मार्गों को खोलने पर बल दिया गया है।

अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित यमन शांति वार्ता में अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता अब्दुल मलिक अलउजरा ने कहा कि इस बात पर सहमति हुयी है कि वार्ता राजनैतिक विषय, सनआ एयरपोर्ट, आर्थिक कार्यवाही, मानवीय सहायता और बंदियों के विषय पर केन्द्रित हो।

ग़ौरतलब है कि 6 दिसंबर से स्टॉकहोम में यमन शांति वार्ता एक हफ़्ते के लिए शुरु हुयी है जिसमें यमनी पक्ष और यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के दूत मार्टिन ग्रीफ़िथ्स मौजूद हैं। (MAQ/N)

टैग्स