यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन ने ग्रीफ़िथ्स की योजना का किया स्वागत
यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन की वार्ताकार टीम ने इस देश के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिन ग्रीफ़िथ्स के तइज़ प्रांत के बारे प्रस्ताव का स्वागत किया है।
यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के विशेष दूत मार्टिक ग्रीफ़िथ्स की योजना में तइज़ प्रांत में संघर्ष विराम लागू करने, इस प्रांत में संघर्षरत सभी पक्षों की ओर से धैर्य से काम लेने और एयरपोर्ट सहित सभी मार्गों को खोलने पर बल दिया गया है।
अलमसीरा टीवी चैनल के अनुसार, स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आयोजित यमन शांति वार्ता में अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता अब्दुल मलिक अलउजरा ने कहा कि इस बात पर सहमति हुयी है कि वार्ता राजनैतिक विषय, सनआ एयरपोर्ट, आर्थिक कार्यवाही, मानवीय सहायता और बंदियों के विषय पर केन्द्रित हो।
ग़ौरतलब है कि 6 दिसंबर से स्टॉकहोम में यमन शांति वार्ता एक हफ़्ते के लिए शुरु हुयी है जिसमें यमनी पक्ष और यमन के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के दूत मार्टिन ग्रीफ़िथ्स मौजूद हैं। (MAQ/N)