यमनी सेना का सऊदी अरब को मुंहतोड़ जवाब, ड्रोन मार गिराया
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i71391-यमनी_सेना_का_सऊदी_अरब_को_मुंहतोड़_जवाब_ड्रोन_मार_गिराया
यमनी सेना ने सऊदी अरब के पाश्विक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सऊदी अरब के एक ड्रोन विमान को मार गिराया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०३, २०१९ १९:४६ Asia/Kolkata
  • यमनी सेना का सऊदी अरब को मुंहतोड़ जवाब, ड्रोन मार गिराया

यमनी सेना ने सऊदी अरब के पाश्विक हमलों का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सऊदी अरब के एक ड्रोन विमान को मार गिराया है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़ यमनी सेना ने अपनी वायु रक्षा प्रणाली के माध्यम से सऊदी अरब की सीमा के पास एक जासूसी विमान को मार गिराया है। यमन की सरकारी सेना ने एक बयान जारी करके बताया है कि रियाज़ लगातार युद्ध विराम समझौते का उल्लंघन करते हुए यमनी नागरिकों पर बम बरसा रहा है और साथ ही अपने जासूसी विमानों को यमन की सीमा में भेज रहा है। यमनी सेना के मुताबिक़ गुरुवार को पूर्वी जीज़ान के जहफ़ान इलाक़े में एक सऊदी ड्रोन जो जासूसी के कार्य में व्यस्त था उसे देश की वायु सेना की रक्षा प्रणाली ने मार गिराया है।

याद रहे कि यमनी सेना ने देश के स्वयं सेवी बलों के साथ मिलकर सऊदी गठबंधन को इस युद्ध में धूल चटा दी है। यमन युद्ध के आरंभ से अब तक कई सऊदी युद्धक विमानों, हेलीकॉप्टरों और ड्रोन विमानों को यमनी सेना ने मार गिराया है। यमनी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि अंसारुल्लाह आंदोलन और यमन की सरकारी सेना ने हज्जा प्रांत के आहिम क्षेत्र में सऊदी गठबंधन के एक बड़े हमले को विफल बनाते हुए सऊदी सेना की 6 बक्तरबंद गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया और कई दुश्मन सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है। यमनी सेना की इस जवाबी कार्यवाही में कई अन्य सऊदी सैनिक घायल हुए हैं जबिक भारी मात्रा में गोला-बारूद भी ज़ब्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि यमन और सऊदी अरब के बीच युद्ध विराम के हुए समझौते के बाद भी सऊदी गठबंधन लगातार इस समझौते का उल्लंघन करते हुए यमन पर अपने पाश्विक हमलों का सिलसिला जारी रखे हुए है।

ज्ञात रहे कि यमन पर सऊदी गठबंधन अमेरिका के समर्थन से 26 मार्च 2015 से लगातार हमले कर रहा है, जिसके परिणास्वरूप अब तक यमन के हज़ारों आम नागिरक सऊदी अरब के हमलों में अपनी जान गवां चुके हैं और लाखों अन्य घायल हुए हैं। मरने वालों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं और बच्चों की है। (RZ)