सीरिया में अमरीकी अपराधों पर दमिश्क़ की कड़ी आपत्ति
(last modified Sun, 06 Jan 2019 09:05:40 GMT )
Jan ०६, २०१९ १४:३५ Asia/Kolkata

सीरिया के विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव और सुरक्षा परिषद के प्रमुख को पत्र लिखकर दैरुज्ज़ोर प्रांत में तथाकथित दाइश विरोधी अमरीकी गठबंधन के अपराधों की निंदा की है।

पिछले हफ़्ते दैरुज्ज़ोर में अमरीकी गठबंधन के हवाई हमलों में 21 आम नागरिक मारे गए थे, जिसमें 4 बच्चे भी शामिल थे। अमरीका और उसके घटक अगस्त 2014 से दाइश से मुक़ाबले के बहाने सीरिया में हवाई हमले कर रहे हैं। अमरीकी गठबंधन ने सीरिया में किसी भी प्रकार की कार्यवाही के लिए दमिश्क़ सरकार से अनुमति नहीं ली है, इसलिए अमरीका की यह कार्यवाही इस देश की संप्रभुता का खुला उल्लंघन है।

2018 में सीरिया में हिंसा में क़रीब 7000 लोग मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 450 अमरीकी गठबंधन के हमलों में मारे गए हैं। अमरीकी हमलों में मारे जाने वालों में 175 बच्चे और 90 महिलाएं भी शामिल हैं। इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि अमरीका और उसके घटक देश सीरिया में कितने जघन्य अपराध अंजाम दे रहे हैं।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 19 दिसम्बर 2018 को सीरिया से अपने सैनिकों को 30 दिन के भीतर निकालने की घोषणा की थी, हालांकि उसके बाद उन्होंने सीरिया से अमरीकी सैनिकों की वापसी का कोई टाइमटेबल देने से इनकार कर दिया। ट्रम्प की इस घोषणा के बाद से सीरिया के उत्तरी इलाक़ों में अमरीकी हमलों में काफ़ी वृद्धि देखने में आ रही है।

इस संदर्भ में सीरियाई अख़बार अस्सौरा ने लिखा है कि अमरीकी राष्ट्रपति एक बार फिर सीरिया से अपने सैनिकों की वापसी पर विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। अमरीका पराजित हो चुका है और अब वह किसी तरह इस अपमानजनक खाई से बाहर निकलने के लिए हाथ पैर मार रहा है।