हमास से , इस्राईल की एक और हार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i71996-हमास_से_इस्राईल_की_एक_और_हार
फिलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एक नयी सफलता हासिल करते हुए, क़स्साम ब्रिगेड की जासूसी करने वाले अत्याधुनिक इस्राईली नेटवर्क का पता लगा लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २२, २०१९ १५:१९ Asia/Kolkata
  • हमास से , इस्राईल की  एक और हार

फिलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने एक नयी सफलता हासिल करते हुए, क़स्साम ब्रिगेड की जासूसी करने वाले अत्याधुनिक इस्राईली नेटवर्क का पता लगा लिया है।

लेबनान से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र अलअखबार के अनुसार हमास ने , इस संगठन की सैनिक शाखा, क़स्साम, ब्रिगेड के खिलाफ जासूसी के लिए गज़्ज़ा पहुंचाए जाने वाले अत्याधुनिक जासूसी उपकरणों को बरामद कर लिया और एक इस्राईली जासूस को भी पकड़ लिया। 

इस्राईल ने यह अत्याधुनिक इलेट्रानिक उपकरण अलक़स्साम के कमांडर मरवान ईसा के घर के निकट अपने एक जासूस की मदद से लगाए थे लेकिन हमास ने उनका पता लगा कर इन उपकरणों को तबाह कर दिया। 

इस्राईल की खुफिया एजेन्सी , इन उपकरणों द्वारा अलक़स्साम के कमांडर के घर पर नज़र रखने और गज़्ज़ा पट्टी की सूचनाएं, इस्राईल पहुंचाने के लिए लगाए थे। 

हमास ने गज़्ज़ा पट्टी में इस्राईली जासूसों को पकड़ने के बाद कई क्षेत्रों में जासूसी के लिए लगाए गये उपकरण बरामद किये। 

हमास ने इसी प्रकार अलक़स्साम के साथ रहने वाले एक फिलिस्तीनी संघर्षकर्ता की गाड़ी में लगे जासूसी के उपकरण को भी बरामद कर लिया है। (Q.A.)