बग़दाद में बहरैन के दूतावास पर हमला
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i76624
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में स्थित बहरैन के दूतावास पर हमला किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jun २८, २०१९ १४:४८ Asia/Kolkata
  • बग़दाद में बहरैन के दूतावास पर हमला

सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने इराक़ की राजधानी बग़दाद में स्थित बहरैन के दूतावास पर हमला किया है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार की रात सैकड़ों इराक़ी प्रदर्शनकारियों ने बग़दाद में बहरैन के दूतावास पर हमला कर दिया।  प्रदर्शनकारियों ने दूतावास पर लगे बहरैन के झंडे को हटाकर वहां पर फ़िलिस्तीन का झंडा लगा दिया।  एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि बहरैन सम्मेलन में भाग लेने वालों को संदेश देने के लिए हमने बहरैन का झंडा उतारकर वहां पर फ़िलिस्तीन का झंडा लगा दिया।  प्रदर्शन कारियों का कहना था कि हम फ़िलिस्तीन का समर्थन कभी भी नहीं छोड़ेंगे और इसके लिए हम लड़ने को भी तैयार हैं।  एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि प्रदर्शनकारी बहरैन के दूतावास के प्रांगण में रहे किंतु वे दूतावास के कार्यालय में नहीं गए।

इसी बीच इराक़ के गृह मंत्रालय ने घोषणा की है कि बग़दाद में बहरैन के दूतावास पर हमले के संबन्ध में कुछ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।  यासीन अलयासेनी ने बहरैन के दूतावास का दौरा करने के बाद इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिये हैं।  उल्लेखनीय है कि बहरैन की राजधानी मनामा में 25 जून को "आर्थिक कांफ़्रेंस" के नाम से एक बैठक आयोजित की गई थी जिसका फ़िलिस्तीनियों सहित बहुत ये मुस्लिम देशों ने विरोध किया था।  मुसलमानों विशेषकर फ़िलिस्तीनियों के विरोध के बावजूद मनामा में बैठक तो संपन्न हो गई किंतु इस्लामी जगत में इसका खुलकर विरोध किया जा रहा है।  बग़दाद में बहरैन के दूतावास पर प्रदर्शनकारियों का हमला इसी बात का सूचक है।