इमाराती लड़ाकों ने मंसूर हादी के मुख्यालय पर नियंत्रण कर लिया
(last modified Sat, 10 Aug 2019 18:00:08 GMT )
Aug १०, २०१९ २३:३० Asia/Kolkata
  • इमाराती लड़ाकों ने मंसूर हादी के मुख्यालय पर नियंत्रण कर लिया

यमन के दक्षिणी शहर अदन में स्थित इस देश की त्यागपत्र दे चुकी सरकार के मुख्यालय पर संयुक्त अरब इमारात के समर्थक लड़ाकों का नियंत्रण हो गया।

राॅयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार अदन में सऊदी अरब समर्थित मंसूर हादी की त्यागपत्र दे चुकी सरकार के मुख्यालय पर चार दिनों से जारी झड़पों के बाद इमारात के लड़ाकों ने नियंत्रण कर लिया है।

इमारात के यह लड़ाके दक्षिणी यमन की अंतरिम परिषद के हैं और इनके संयुक्त अरब इमारात से भी गहरे संबंध हैं। 

दक्षिणी यमन की अंतरिम परिषद के प्रमुख हानी बिन बरीक ने अदन में मंसूर हादी की सरकार के मुख्यालय, ठिकानों और छावनियों पर नियंत्रण की सूचना दी है।

 सऊदी और इमाराती सैन्य गठबंधन ने यमन पर व्यापक हमला किया और चार साल से इस निर्धन देश में रक्तपात करने और ख़ून की होली खेलने के बाद अब इन दोनों देशों के लड़ाके आपस में ही भिड़ गये हैं। 

सऊदी और इमाराती लड़ाकों के बीच होने वाली झड़पों में अब तक दोनों ओर से दर्जनों लोग मारे जा चुके हैं। (AK) 

टैग्स