बहरैन, अज़ादारी करने के जुर्म में धर्मगुरुओं की गिरफ़्तारी
बहरैनी जनता पर आले ख़लीफ़ा शासन के अत्याचारों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी कड़ी में बहरैनी पुलिस ने इमाम हुसैन (अ) के ग़म में आयोजित शोक सभाओं में भाग लेने के जुर्म में शिया धर्मगुरुओं को गिरफ़्तार किया है।
प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, गुरुवार को बहरैनी पुलिस ने मजलिसों में शामिल होने के कारण शेख़ अब्दुल मोहसिन, शेख़ मुनीर, शेख़ क़ासिम और शेख़ महमूद को पूछताछ के लिए बुलाया था, पूछताछ के बाद चार में से दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।
दूसरी ओर बहरैन के गृह मंत्री राशिद बिन अब्दुल्लाह आले ख़लीफ़ा ने इमाम हुसैन की अज़ादारी करने वालों को धमकी देते हुए कहा है कि इमाम हुसैन का ग़म मनाने वालों को राजनीतिक नारे लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
ग़ौरतलब है कि 2011 में बहरैन में जन आंदोलन की शुरूआत के बाद से आले ख़लीफ़ा शासन के सैनिक हर साल मोहर्रम में अज़ादारी करने वाले शिया मुसलमानों पर हमला कर देते हैं और लोगों को उठाकर ले जाते हैं। msm