यमन, सऊदी युद्धक विमानों की अंधाधुंध बमबारी, 13 आम नागरिक हताहत
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i79689-यमन_सऊदी_युद्धक_विमानों_की_अंधाधुंध_बमबारी_13_आम_नागरिक_हताहत
सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने एक बार फिर यमन के ज़ाले प्रांत के क़ातबा शहर में आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की जिसमें कुछ महिलाओं और बच्चों सहित 13 आम नागरिक हताहत हो गये।
(last modified 2023-11-29T09:15:15+00:00 )
Sep २४, २०१९ १९:१० Asia/Kolkata
  • यमन, सऊदी युद्धक विमानों की अंधाधुंध बमबारी, 13 आम नागरिक हताहत

सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने एक बार फिर यमन के ज़ाले प्रांत के क़ातबा शहर में आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की जिसमें कुछ महिलाओं और बच्चों सहित 13 आम नागरिक हताहत हो गये।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार क़ातबा क्षेत्र में सऊदी अरब के युद्धक विमानों ने आवासीय क्षेत्रों पर बमबारी की जिसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों के हताहत व घायल होने की सूचना है। 

इसी मध्य यमनी सेना के प्रवक्ता यहिया सरी ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान सऊदी गठबंधन ने आवासीय क्षेत्रों पर 42 हमले किए हैं। उनका कहा था कि इन हमलों के दौरान लोगों के घरों, खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाया गया।

पिछले सप्ताह यमन की सर्वोच्च राजनैतिक परिषद के प्रमुख महदी अलमश्शात ने संघर्ष विराम की घोषणा करते हुए सऊदी अरब को युद्ध रोकने का निमंत्रण दिया और कहा था कि यमन को सऊदी अरब  से भी मिलती जुलती कार्यवाही किए जाने की आशा है। (AK)