अपने 14000 सैनिकों को पश्चिम एशिया नहीं भेजेंगेः अमरीका
अमरीका ने चौदह हज़ार सैनिकों को पश्चिम एशिया भेजने का खण्डन किया है।
अमरीका के रक्षामंत्री मार्क स्पर ने इस समाचार का खण्डन किया है कि वाशिग्टन 14000 सैनिकों को मध्यपूर्व भेज रहा है। अमरीकी रक्षामंत्री ने सात दिसंबर को वाॅल स्ट्रीट जनरल में छपी इस ख़बर का खण्डन करते हुए बताया है कि यह सूचना पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा कि अमरीकी कमान की ओर से 14000 सैनिकों को भेजने के लिए हमसे कोई आवेदन नहीं किया गया है।
ज्ञात रहे कि वाॅल स्ट्रीट जनरल ने 4 दिसंबर को अमरीकी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया गया था कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, 14000 अमरीकी सैनिकों को मध्यपूर्व भेजने की योजना बना रहे हैं ताकि ईरान का मुक़ाबला किया जाए। ट्रम्प ने 6 दिसंबर को ट्वीट करके इस समाचार को निराधार बताया था।
वाॅल स्ट्रीट ने यह रिपोर्ट एसी स्थिति में प्रकाशित की है कि जब अमरीकी राष्ट्रपति इससे पहले कई बार इस बात की शिकायत की है कि सैनिकों के रखरखाव पर जो ख़र्च आता है वह सब व्यर्थ जाता है। अमरीका में 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प का नारा, पश्चिमी एशिया से अमरीकी सैनिकों को वापस बुलाना था।