सीरिया से अमरीकियों को शीघ्र ही खदेड़ दिया जाएगाः बश्शार असद
सीरिया के राष्ट्रपति ने आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध को सीरिया में अमरीका की ग़ैर क़ानूनी मौजूदगी का मुक़ाबला करने की भूमिका क़रार दिया है।
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने चीन के फ़ोनिक्स टीवी को इन्टरव्यू देते हुए कहा कि आतंकवादियों के विरुद्ध सीरिया का युद्ध, अमरीकी उपस्थिति को कमज़ोर और अमरीका के प्रभाव में रहने वाले सीरियाई गुटों को यह विश्वास दिलाएगा कि उन्हें सीरिया के समस्त क्षेत्रों को स्वतंत्र कराने के लिए सीरिया सरकार के साथ हो जाना चाहिए।
सीरिया के राष्ट्रपति ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अमरीका, सीरिया का तेल चोरी कर रहा है और उसे तुर्की को बेच रहा है, कहा कि तुर्की अतीत में नुस्रा फ़्रंट और दाइश गुटों की मदद से और इस समय अमरीका के सहयोग से सीरिया से चुराए हुए तेल की बिक्री में सीधे लिप्त है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने चीन की रोड बेल्ट योजना की ओर इशारा करते हुए इसे अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में रणनैतिक परिवर्तन क़रार दिया और कहा कि इस योजना में अन्य क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल करने के प्रयास के बजाए संयुक्त हितों और भागीदारियों को आधार बनाया गया है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने सीरिया की मंडी में चीनी कंपनियों के पूंजीनिवेश का स्वागत करते हुए कहा कि चीन ने पुनर्निमाण के संबंध में कुछ मदद की है और आतंकवादियों के नियंत्रण से कुछ अन्य क्षेत्रों के स्वतंत्र होने के बाद प्रतिबंधों की भरपाई के लिए कुछ चीनी कंपनियों से वार्ताएं हुई हैं। (AK)