बग़दाद में 3 धमाके, अनेक घायल
(last modified Sun, 23 Feb 2020 09:40:15 GMT )
Feb २३, २०२० १५:१० Asia/Kolkata
  • बग़दाद में 3 धमाके, अनेक घायल

बग़दाद में 3 धमाकों में अनेक लोग घायल हुए।

इराक़ की राजधानी बग़दाद में शनिवार की रात 3 धमाके हुए जिसमें कम से कम 6 लोग घायल हुए।

इरना के मुताबिक़, ये धमाके बग़दाद के अबूदशीर, अलमुश्तल और ज़ाफ़रानिया इलाक़ों में हुए।

इराक़ में तकफ़ीरी आतंकियों की हार के बावजूद, इस गुट के बचे खुचे तत्व इस देश के विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद हैं और आए दिन छिटपुट आतंकी कृत्य करते रहते हैं। (MAQ/N)