क्या कैरेबियन सी में अमेरिका ने युद्ध अपराध किया है?
-
क्या कैरेबियन सी में अमेरिका ने युद्ध अपराध किया है?
पार्स टुडे: कैरेबियन सी में अमेरिकी सेना द्वारा नावों पर हमले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि पहले हमले से बचे लोग हाथ हिलाकर संकेत दे रहे थे, लेकिन उन पर दोबारा हमला करके उन्हें मार दिया गया। यह कार्रवाई एक युद्ध अपराध मानी जा सकती है।
सीबीएस न्यूज ने शनिवार को दो जानकार सूत्रों के हवाले से बताया कि हाल ही में अमेरिकी कांग्रेस के सदस्यों को दिखाए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि 11 सितंबर, 2025 को कैरेबियन सी में ड्रग्स ले जाने वाली एक संदिग्ध नाव पर अमेरिकी हमले से बचे दो लोग, दूसरे हमले में मारे जाने से पहले, हाथ हिलाकर संकेत दे रहे थे। इस अमेरकी मीडिया ने एक सूत्र के हवाले से लिखा कि इस कार्रवाई की व्याख्या यह की जा सकती है कि पहले हमले से बचे लोग या तो मदद मांग रहे थे या फिर एक और हमले को रोकने की कोशिश कर रहे थे।
सीबीएस के अनुसार, 11 सितंबर की यह कार्रवाई, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार द्वारा पिछले कुछ महीनों में कैरेबियन सी में ड्रग्स ले जाने वाली संदिग्ध नावों पर किए गए 20 से अधिक हमलों में से पहला था। वाशिंगटन का मानना है कि ड्रग तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए यह अभियान जरूरी है, लेकिन आलोचकों का कहना है कि यह कार्रवाई कानूनी रूप से अनुचित है।
इस संबंध में अमेरिकी सेना ने कहा है कि इन हमलों में 80 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से 11 मौतें 11 सितंबर के हमले में हुईं। पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट सामने आने के बाद से यह कार्रवाई फिर से जांच के दायरे में है। रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी सेना ने एक और हमला किया, जिसमें पहले हमले से बचे दो लोगों को मार दिया गया।
कुछ डेमोक्रेट्स और कानूनी विशेषज्ञों ने तर्क दिया है कि डूबती हुई नाव से बचे लोगों को मारने के लिए किया गया हमला युद्ध अपरध माना जा सकता है। वहीं, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि दूसरा हमला हुआ था, लेकिन तर्क दिया कि यह हमला कानूनी था और 'नाव के विनाश को सुनिश्चित करने' के लिए किया गया था। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए