गोलान हाइट्स में इस्राईल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i8449-गोलान_हाइट्स_में_इस्राईल_के_ख़िलाफ़_प्रदर्शन
अतिग्रहित गोलान हाइट्स में इस्राईल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २२, २०१६ १६:०९ Asia/Kolkata
  • (file photo)
    (file photo)

अतिग्रहित गोलान हाइट्स में इस्राईल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हुए।

अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार, इस्राईल के अतिग्रहण वाले सीरिया के इलाक़े गोलान हाइट्स इलाक़े के निवासियों ने, इस्राईल विरोधी प्रदर्शन कर, ज़ायोनी जेलों में क़ैद सीरियाई नागरिकों के प्रति समरस्ता दर्शायी।  

प्रदर्शन में मौजूद लोगों ने इस्राईल विरोधी नारे लगाए और अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन से सीरियाई क़ैदियों को तुरंत रिहा करने की मांग की। इसी प्रकार प्रदर्शन में भाग लेने वालों ने ज़ायोनी शासन का मुक़ाबला करने के लिए प्रतिरोध जारी रखने पर भी बल दिया।

इस समय इस्राईल की जेलों में दसियों सीरियाई नागरिक क़ैद हैं।

ज्ञात रहे ज़ायोनी शासन ने 1967 के युद्ध में, सीरिया के क्षेत्र गोलान हाइट्स के एक भाग का अतिग्रहण कर लिया और फिर 1981 में उसे अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में शामिल करने का एलान किया हालांकि विश्व समुदाय इस्राईल के इस क़दम को मान्यता नहीं देता। (MAQ/N)