सऊदी अरब में चौथे शहज़ादे की गिरफ़्तारी
Mar ०८, २०२० १३:५८ Asia/Kolkata
सऊदी अरब मे चौथे शहज़ादे को गिरफ़्तार किया गया।
सऊदी अरब के शाही परिवार के निकटवर्ती सूत्रों ने बताया कि युवराज मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर चौथे शहज़ादे को गिरफ़्तार किया गया।
फ़ार्स न्यूज़ के मुताबिक़, गिरफ़्तार किए गए शहज़ादे का नाम नाएफ़ बिन अहमद है जो सऊदी अरब की सेना में गुप्तचर विभाग के प्रमुख थे।
शुक्रवार को भी मोहम्मद बिन सलमान के आदेश पर सऊदी शासक के भाई अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़, पूर्व युवराज मोहम्मद बिन नाएफ़ और उनके छोटे भाई नवाफ़ बिन नाएफ़ को ग़द्दारी के इल्ज़ाम में गिरफ़्तार किया गया।
ब्रिटिश अख़गार द मिडिल ईस्ट आई ने जानकार सूत्रों के हवाले से कहा है कि गिरफ़्तार किए गए इन लोगों को या तो मौत की सज़ा या फिर उम्र क़ैद की सज़ा मिलेगी। (MAQ/N)