इदलिब में रूस और तुर्की की संयुक्त गश्त शुरू
रूस और तुर्की ने सीरिया के इदलिब में संयुक्त गश्त शुरू कर दी है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने
ऐलान किया है कि माॅस्को ने अंकारा के साथ मिलकर इदलिब में संयुक्त गश्त लगाने का काम शुरू कर दिया है।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार से यह काम आरंभ हो चुका है। यह संयुक्त गश्त तुर्की और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच हुए समझौते का हिस्सा है जो 5 मार्च को हुआ था। अर्दोग़ान तथा पुतीन के बीच होने वाले समझौते के अनुसार सीरिया के लाज़ेक़िया को जोड़ने वाले राजमार्ग के उत्तर में 12 किलोमीटर का एक कारीडोर बनाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सीरिया की सेना द्वारा इदलिब में चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के बाद तुर्की की सेना ने फरवरी 2020 के अंत में सीरिया की संप्रभुता का उल्लंघन करते हुए इदलिब में सीरिया के सैन्य ठिकानों पर हमले किये थे। तुर्की की इस कार्यवाही पर रूस और सीरिया ने कड़ी प्रतिक्रियाएं दी थीं। इसकी प्रतिक्रिया स्वरूप रूस और सीरिया के युद्धक विमानों ने इदलिब में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किये जिसमें तुर्की के 33 सैनिक मारे गए।