फ़िलिस्तीनियों एकजुट हो जाओ नहीं तो ख़त्म हो जाओ
(last modified Thu, 30 Jul 2020 16:16:59 GMT )
Jul ३०, २०२० २१:४६ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों एकजुट हो जाओ नहीं तो ख़त्म हो जाओ

फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास ने ज़ायोन योजनाओं का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से फ़िलिस्तीनी संगठनों के बीच राष्ट्रीय भावनाओं को मज़बूत और समन्वय में वृद्धि की आवश्यकता पर बल दिया है।

हमास के प्रवक्ता हाज़िम अलक़ासिम ने कहा है कि फ़िलिस्तीनी राष्ट्र हर उस योजना के विरुद्ध पूरी तरह एकजुट है जिसके द्वार उसकी प्राचीन उमंगों को बर्बाद करने का प्रयास किया जा रहा हो।

फ़त्ह और हमास ने हाल ही में अमरीका और इस्राईल के अतिग्रहणकारी योजनाओं का मुक़ाबला करने के उद्देश्य से संयुक्त बैठक बुलाने पर सहमति व्यक्त की है।

इसी मध्य मस्जिदुल अक़सा के समर्थन के लिए जनकमेटी ने कट्टरपंथी ज़ायोनियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए समस्त फ़िलिस्तीनियों से मस्जिदुल अक़सा में उपस्थित होने की अपील की है।

फ़िलिस्तीनी धर्मगुरुओं ने भी जनता से अपील की है कि वह मस्जिदुल अक़सा की रक्षा के लिए उठ खड़े हों और कट्टरपंथी ज़ायोनियों को इस पवित्र स्थल के अनादर की अनुमति न दें। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स