अत्ताजी सैन्य छावनी का नियंत्रण इराक़ी सेना के हाथों में
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i90361-अत्ताजी_सैन्य_छावनी_का_नियंत्रण_इराक़ी_सेना_के_हाथों_में
इराक़ के अत्ताजी सैनिक अड्डे से सारे विदेशी सैनिक बाहर चले गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug २९, २०२० २१:४६ Asia/Kolkata
  • अत्ताजी सैन्य छावनी का नियंत्रण इराक़ी सेना के हाथों में

इराक़ के अत्ताजी सैनिक अड्डे से सारे विदेशी सैनिक बाहर चले गए हैं।

इराक़ी सेना की संयुक्त कमान के प्रवक्ता ने बताया है कि "अत्ताजी" के फौजी अड्डेे में अब कोई भी अमरीकी सैनिक मौजूद नहीं है।  उन्होंने कहा कि पहले इसमें विदेशी सैनिक मौजूद थे।  करनल तहसीन अलख़फ़्फ़ाजी ने बताया है कि इस सैनिक अड्डे का नियंत्रण इस समय इराक़ी सेना के हाथों में है।  उन्होंने बताया कि अत्ताजी सैनिक अड्डे में अमरीकी नेतृत्व वाले तथाकथित अन्तर्राष्ट्रीय गठबंधन का कोई भी सैनिक यहां पर अब नहीं है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले इराक़ी सेना की संयुक्त कमान ने एलान किया था कि अत्ताजी सैनिक अड्डे से अमरीकी सैनिकों की वापसी 23 अगस्त से शुूरू हो जाएगी।  उल्लेखनीय है कि इराक़ की  संसद ने 5 जनवरी 2020 को सर्वसम्मित से एक बिल पास किया था कि जिसमें इराक़ में मौजूद सभी अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की मांग की गई थी।