आतंकवाद, स्वाधीन देशों को कमज़ोर बनाने का एक हथकंडा
(last modified Mon, 25 Apr 2016 17:24:17 GMT )
Apr २५, २०१६ २२:५४ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद, स्वाधीन देशों को कमज़ोर बनाने का एक हथकंडा

सीरिया के राष्ट्रपति ने आतंकवाद को उन देशों को कमज़ोर बनाने का एक हथकंडा है जो स्वाधीनता के साथ फ़ैसले करते हैं।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना के अनुसार बश्शार असद ने अफ़्रीक़ा संघ व अरब संघ के मामलों में अलजीरिया के मंत्री अब्दुल क़ादिर मुसाहिल से मुलाक़ात में बल देकर कहा कि आतंकवाद, स्थनीय नहीं होता बल्कि वह एक राजनैतिक खेेल का भाग है जिसका लक्ष्य उन देशों को आघात पहुंचाना व कमज़ोर बनाना है जो अपने फ़ैसले ख़ुद करना चाहते हैं। उन्होंने सीरिया के संबंध में अलजीरिया की सैद्धांतिक नीतियों की सराहना की और कहा कि सीरिया की स्थिति बेहतर हो गई है और सीरियाई राष्ट्र अपनी धरती की रक्षा के लिए पूरी एकजुटता के साथ डटा हुआ है। बश्शार असद ने कहा कि आतंकवाद के साथ युद्ध में सभी देशों को एकजुट हो कर लड़ना होगा।

अफ़्रीक़ा संघ व अरब संघ के मामलों में अलजीरिया के मंत्री अब्दुल क़ादिर मुसाहिल ने इस मुलाक़ात में आतंकवाद व चरमपंथ के साथ लड़ाई में अलजीरिया के अनुभवों का उल्लेख किया और कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष में अलजीरिया पूरी तरह से सीरियाई राष्ट्र के साथ है और उसके प्रयासों का समर्थन करता है। (HN)

टैग्स