इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य करने का कुवैत ने किया विरोध
(last modified Thu, 17 Sep 2020 12:51:46 GMT )
Sep १७, २०२० १८:२१ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य करने का कुवैत ने किया विरोध

कुवैत के संसद सभापति ने फ़िलिस्तीन संकट और इस्राईल के साथ संबन्धों के बारे में अपने देश की नीति स्पष्ट की है।

फ़िलिस्तीनी सूत्रों के अनुसार कुवैत के संसद सभापति "मरज़ूक़ अलग़ानिम" ने इस देश में फ़िलिस्तीन के राजदूत के साथ भेंट में कुवैत के दृष्टिकोण को बताया।  उन्होंने गुरूवार को फ़िलिस्तीन के राजदूत "रामी तहयूब" के साथ भेंटवार्ता में कहा कि कुवैत, एक स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश का समर्थन करता है।  कुवैत के  संसद सभापति का कहना था कि हम एसे स्वतंत्र फ़िलिस्तीन देश के समर्थक हैं जिसकी राजधानी बैतुल मुक़द्दस हो।  उन्होंने कहा कि इस्राईल के साथ बहरैन और यूएई के संबन्ध सामान्य करने के समझौते पर वाइट हाउस में होने वाले कार्यक्रम में कुवैत ने किसी भी स्तर पर भाग नहीं लिया।

ज्ञात रहे कि संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने मंगलवार को अमरीकी राष्ट्रपति ट्रम्प और ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू की उपस्थिति में वाइट हाउस में संबन्ध सामान्य करने के समझौते पर हस्ताक्षर किये थे।  इस हस्ताक्षर समारोह के बाद ट्रम्प ने दावा किया था कि सऊदी अरब सहित कुछ अन्य अरब देश, इस्राईल के साथ बाद में संबन्ध सामान्य करने जा रहे हैं।