एक इस्राईली दल से सऊदी क्राउन प्रिंस की ख़ुफ़िया मुलाक़ात
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i91224-एक_इस्राईली_दल_से_सऊदी_क्राउन_प्रिंस_की_ख़ुफ़िया_मुलाक़ात
संयुक्त अरब इमारात के एक ख़ुफ़िया अधिकारी ने बताया है कि सऊदी अरब के युवराज ने इस्राईल की एक टीम से गुप्त मुलाक़ात की है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ३०, २०२० १८:४२ Asia/Kolkata
  • एक इस्राईली दल से सऊदी क्राउन प्रिंस की ख़ुफ़िया मुलाक़ात

संयुक्त अरब इमारात के एक ख़ुफ़िया अधिकारी ने बताया है कि सऊदी अरब के युवराज ने इस्राईल की एक टीम से गुप्त मुलाक़ात की है।

इमारात के गुप्तचर विभाग के इस अधिकारी ने अपना नाम गोपनीय रखे जाने की शर्त पर बताया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान और इस देश के गुप्तचर विभाग के प्रमुख ने लाल सागर में बिन सलमान के समुद्री जहाज़ पर इस्राईल के एक दल से मुलाक़ात की है। अधिकारी ने यह नहीं बताया कि इस मुलाक़ात में किन विषयों पर बात चीत की गई।

 

इस बीच यमन के अंसारुल्लाह आंदोलन के प्रवक्ता मुहम्मद अब्दुस्सलाम ने सचेत किया है कि कुछ अरब सरकारें, जो इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने की कोशिश में हैं, वास्तविकताओं को नहीं बदल सकतीं क्योंकि वे इससे पहले भी ज़ायोनियों के साथ गुप्त रूप से सहयोग कर रही थीं। उल्लेखनीय है कि हालिया महीनों में क्षेत्र के कुछ अरब देशों की ओर से ज़ायोनी शासन से संबंध स्थापित करने की प्रक्रिया में तेज़ी आ गई है। संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने इस्राईल से संबंध स्थापना के समझौते कर लिए हैं और कुछ अन्य अरब देश भी ऐसा ही करने की कोशिश में हैं। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए