इस्राईली गुप्तचर सेवा ने बिन सलमान के तेल अवीव के अनेक दौरों की पोल खोली, अरब देश महमूद अब्बास को घास नहीं डालते
एक पूर्व इस्राईली गुप्तचर अधिकारी ने सऊदी अरब के युवराज के तेल अवीव के अनेक दौरों का पर्दा फ़ाश कर दिया है।
ज़ायोनी शासन की गुप्तचर व आंतरिक सुरक्षा संस्था शाबाक के एक पूर्व अधिकारी ने कहा है कि सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान कई बार तेल अवीव का दौरा कर चुके हैं। अधिकारी ने अपना नाम प्रकट न किए जाने की शर्त पर बताया कि इस प्रकार की रिपोर्टें हैं कि बिन सलमान ने सऊदी अरब का युवराज बनने के बाद कई बार इस्राईल का दौरा किया है। उन्होंने इसी तरह कहा कि अरब देश, फ़िलिस्तीनी प्रशासन के प्रमुख महमूद अब्बास को महत्व नहीं देते हैं। अधिकारी का कहना था कि अरब देश, इस्राईल से अपने संबंधों को, फ़िलिस्तीनी जनता की उमंगों से अधिक अहम समझते हैं।
ज़ायोनी शासन की एक और गुप्तचर संस्था मूसाद के प्रमुख यूसी कोहेन ने भी कुछ ही दिन पहले कहा था कि सऊदी अरब भी इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने वाले देशों की पंक्ति में आ जाएगा। ज़ायोनी शासन के एक पूर्व मंत्री इस्हाक़ हर्त्ज़ोक ने भी कहा है कि संयुक्त अरब इमारात और बहरैन, सऊदी अरब की ओर से हरी झंडी दिखाए बग़ैर, इस्राईल के साथ संबंध स्थापित करने की राह पर आगे नहीं बढ़े हैं। ज्ञात रहे कि 15 सितम्बर को संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने वाइट हाउस में अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की उपस्थिति में इस्राईल के साथ कूटनैतिक संबंध स्थापित करने के समझौते पर दस्तख़त किए थे। इमारात और बहरैन के इस क़दम को फ़िलिस्तीन और मस्जिदुल अक़सा से ग़द्दारी बताया जा रहा है और इसकी कड़ी आलोचना की जा रही है। (HN)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए