कुवैत में फ़्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार
(last modified Mon, 26 Oct 2020 04:04:28 GMT )
Oct २६, २०२० ०९:३४ Asia/Kolkata
  • कुवैत में फ़्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार

कुवैत की ग़ैर-सरकारी यूनियन ऑफ़ कंज़्यूमर कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ ने फ़्रांस में सरकारी स्तर पर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर पैग़म्बरे इस्लाम (स) के कार्टूनों के प्रकाशन और इस्लाम के ख़िलाफ़ दुष्प्रचार की कड़ी निंदा करते हुए फ़्रांसीसी उत्पादों के बहिष्कार की घोषणआ की है।

कुवैत की ग़ैर-सरकारी यूनियन ऑफ़ कंज़्यूमर कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ के प्रमुख फ़हद अल-किश्ती ने एक बयान जारी करके कहा है कि सभी उपभोक्ता सहकारी समितियों से समस्त फ़्रांसीसी उत्पादों को हटा दिया गया है।

रॉयटर्ज़ से बात करते हुए अल-किश्ती ने कहा कि फ़्रांस के बहिष्कार का यह क़दम, पैग़म्बरे इस्लाम का बार-बार अपमान के जवाब में उठाया गया है।

कुवैत के विदेश मंत्री शेख़ अहमद नासिर अल-मोहम्मद अल-अहमद अल-जाबिर अल-सबाह ने रविवार को फ़्रांसीसी राजदूत मैरी मैसदुपुई से मुलाक़ात की और उनहें कुवैत की चिंताओं से अवगत करवाया।

उन्होंने हाल ही में एक मुस्लिम युवक के हाथों फ़्रांसीसी शिक्षक की हत्या की निंदा की, लेकिन इसी के साथ कहा कि फ़्रांस को सरकारी स्तर पर धर्म के अपमान और ऐसे बयानों पर रोक लगानी होगी, जिससे नफ़रत और भेदभाव बढ़ता है।

शुक्रवार को मुस्लिम देशों के संगठन ओआईसी ने भी फ़्रांसीसी शिक्षक की हत्या की निंदा करते हुए अभिव्यक्ति के नाम पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर रोक लगाने की मांग की थी। msm