हालैंड में सऊदी दूतावास पर फ़ायरिंग,
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i92331-हालैंड_में_सऊदी_दूतावास_पर_फ़ायरिंग
सऊदी अरब के जिद्दा शहर के ग़ैर मुस्लिम क़ब्रिस्तान में धमाका होने के एक दिन बाद हालैंड में सऊदी दूतावास पर फ़ायरिंग होने की रिपोर्टें आ रही हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov १२, २०२० १९:५३ Asia/Kolkata
  • हालैंड में सऊदी दूतावास पर फ़ायरिंग,

सऊदी अरब के जिद्दा शहर के ग़ैर मुस्लिम क़ब्रिस्तान में धमाका होने के एक दिन बाद हालैंड में सऊदी दूतावास पर फ़ायरिंग होने की रिपोर्टें आ रही हैं।

मीडिया रिपोर्टों से पता चला कि गुरुवार की सुबह हेग में सऊदी दूतावास की इमारत पर फ़ायरिंग कर दी गई जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अब तक इस फ़ायरिंग से किसी जानी नुक़सान की कोई सूचना नहीं है।

पुलिस के प्रवक्ता स्टीवन वान सैंटन ने बताया कि स्थानीय समय के अनुसार सुबह छह बजे प्रशासन को सूचना मिली कि सऊदी दूतावास की इमारत पर फ़ायरिंग हुई है।

 

पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है वहां से कारतूस के खोखे मिले हैं।

अब तक यह पता नहीं चल सका कि किसने किस भावना से यह फ़ायरिंग की।

पुलिस प्रत्यक्ष दर्शियों की मदद से घटना के बारे में जानकारियां जुट रही है।

स्रोतः अलजज़ीरा+एसोसिएटेड प्रेस