इस्राईली सैनिकों के हमले में फ़िलिस्तीनी बच्चा घायल, 400 बच्चे गिरफ़्तार
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i92543-इस्राईली_सैनिकों_के_हमले_में_फ़िलिस्तीनी_बच्चा_घायल_400_बच्चे_गिरफ़्तार
ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों द्वारा अलख़लील इलाक़े पर किए गए हमले में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Nov २१, २०२० १२:१३ Asia/Kolkata
  • इस्राईली सैनिकों के हमले में फ़िलिस्तीनी बच्चा घायल, 400 बच्चे गिरफ़्तार

ज़ायोनी शासन के आतंकी सैनिकों द्वारा अलख़लील इलाक़े पर किए गए हमले में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

समाचार एजेंसी तसनीम की रिपोर्ट के मुताबिक़, फ़िलिस्तीन के वेस्ट बैंक में स्थित अलख़लील नामक शहर पर आतंकी ज़ायोनी सैनिकों द्वारा की गई गालोबारी में एक फ़िलिस्तीनी बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है। याद रखें कि ज़ायोनी शासन के सैनिक फ़िलिस्तीन के विभिन्न इलाक़ों पर क़ब्ज़ा करने के उद्देश्य से आए दिन हमले करते रहते हैं। इस्राईली सैनिकों द्वार हर दिन फ़िलिस्तीन के अलग-अलग इलाक़ों पर किए जाने वाले हमलों में कोई न कोई शहीद, घायल और बंदी बनाया जाता है। अभी भी लगभग 6 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी इस्राईली जेलों में क़ैद हैं।

इस बीच क़ैदियों पर नज़र रखने वाली फ़िलिस्तीनी संस्था ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर उसके द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि, इस वर्ष की शुरुआत से अक्तूबर महीने के अंत तक इस्राईली सैनिकों ने 400 से अधिक फ़िलिस्तीन बच्चों को गिरफ़्तार किया है। इस संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि, हमारे पास ऐसे सबूत हैं जिनसे यह सिद्ध होता है कि जब ज़ायोनी शासन के सैनिक जब इन बच्चों को गिरफ़्तार करते हैं तो उनके साथ मारपीट के अलावा उन्हें शारीरिक शोषण का भी निशाना बनाया गया है। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए