अदन एयरपोर्ट पर विस्फोट, 22 हताहत और 50 घायल
यमन की इस्तीफ़ा दे चुकी सरकार के मंत्रियों के अदन एयरपोर्ट पर पहुंचते ही भीषण विस्फोट की आवाज़ें सुनाई दीं।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी ने बुधवार को रिपोर्ट दी है कि यमन की इस्तीफ़ा दे चुकी सरकार के मंत्रियों का गुट जैसे ही अदन एयरपोर्ट पर पहुंचा उसी समय वहां पर भीषण विस्फोट की आवाज़ें सुनाई पड़ीं। बताया जाता है कि विस्फोट की आवाज़ों के बाद ही गोलीबारी की आवाज़ें सुनाई दीं। इस विस्फोट और गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों के मारे जाने और 50 के घायल होने की सूचना है। कुछ अधिकारियों का कहना है कि हमने हवाई अड्डे पर शव पड़े देखे हैं। इस रिपोर्ट के आधार पर अदन एयरपोर्ट में विस्फोट के बाद भीषण झड़पें भी हुई हैं। हालांकि यह बताया गया है कि अदन हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले यमन की इस्तीफ़ा दे चुकी सरकार के मंत्रियों को कोई क्षति नहीं पहुंची है। धमाके के बाद इस सरकार के मंत्रियों और प्रधानमंत्री "मआशीक़" को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
इसी बीच अलजज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार यमन की इस्तीफ़ा दे चुकी सरकार के सूचना एवं पर्यटन मंत्रियों ने आरोप लगाया है कि हवाई अड्डे पर हमले के ज़िम्मेदार अंसारुल्लाह है। इस आरोप के जवाब में अंसारुल्लाह के एक वरिष्ठ सदस्य "मुहम्मद अलबुख़ैती" का कहना है कि अदन हवाई अड्डे पर हुए हमले का हमसे कोई संबन्ध नहीं है और यह घिसा पिटा आरोप है। याद रहे कि मंसूर हादी के नेतृत्व वाली यमन की सरकार की कैबिनेट ने शनिवार को सऊदी अरब की राजधानी रेयाज़ में अपने पद की शपथ ली थी।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए