सन 2020 में बैतुलमुक़द्दस के फिलिस्तीनियों पर इस्राईली अत्याचार का लेखा जोखा
सर्वे और आंकड़े जमा करने वाली संस्था, " एनुलहलवा" ने सन 2020 में अवैध अधिकृत बैतुलमुक़द्दस में इस्राईली अपराधों पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।
फ़िलिस्तीनी मिडिया ने रिपोर्ट दी है कि एनुल हलवा ने शनिवार को सूचना दी है कि पिछले साल ज़ायोनी सैनिकों ने क़ुद्स नगर में रहने वाले 6 फ़िलिस्तीनियों को गोली मार कर शहीद कर दिया था।
फ़िलिस्तीनियों को उनकी मातृभूमि से निकाल देने की जायोनी शासन की नीति वर्ष 2020 में भी जारी रही और पिछले 6 महीनों के दौरान उसने क़ुद्स नगर के दसियों धार्मिक और ग़ैर धार्मिक फ़िलिस्तीनियों को इस नगर से निकाल दिया है।
पिछले वर्ष के आरंभ में कालोनियों में रहने वाले ज़ायोनियों ने क़ुद्स नगर के दक्षिण पश्चिम में स्थित अलबदरीन मस्जिद में आग लगा दी और उसकी दीवारों पर नस्लभेदी नारे लिख दिये थे।
इस रिपोर्ट में आया है कि वर्ष 2020 में जायोनी सैनिकों ने क़ुद्स नगर में एक हज़ार 979 फ़िलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया जिनमें 12 साल से कम उम्र के 8 बच्चे हैं जबकि 346 युवा और 100 महिलाएं हैं।
इसी प्रकार ज़ायोनी सैनिकों द्वारा गिरफ्तार होने वाले फ़िलिस्तीनियों में फ़िलिस्तीनी प्रशासन के अकरमा सब्री और अदनान ग़ैस जैसे कुछ अधिकारी भी शामिल हैं।
एनुल हलवा के आंकड़ा केन्द्र ने बल देकर कहा है कि वर्ष 2020 में क़ुद्स नगर में फ़िलिस्तीनियों और उनसे संबंधित 193 मकानों को भी ध्वस्त कर दिया गया। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए