डोनल्ड ट्रम्प सीरियाई राष्ट्रपति असद की हत्या करवाना चाह रहे थे
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i95124-डोनल्ड_ट्रम्प_सीरियाई_राष्ट्रपति_असद_की_हत्या_करवाना_चाह_रहे_थे
अमेरिकी सैनिकों ने इराक़ और सीरिया में अपनी उपस्थिति के आरंभ से लगभग 13 हज़ार आम नागरिकों की हत्या कर दी
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १५, २०२१ १८:३७ Asia/Kolkata
  • डोनल्ड ट्रम्प सीरियाई राष्ट्रपति असद की हत्या करवाना चाह रहे थे

अमेरिकी सैनिकों ने इराक़ और सीरिया में अपनी उपस्थिति के आरंभ से लगभग 13 हज़ार आम नागरिकों की हत्या कर दी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने इस बात का रहस्योद्घाटन किया है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप अपने शासनकाल में सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की हत्या करवाना चाहते थे।

समाचार पत्र इंडिपेन्डेन्ट की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार की टी मेकफार्लंड ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने जब सीरिया में आम नागरिकों पर सरीन गैस के हमले की तस्वीरें देखीं थी तो किसी प्रकार के प्रमाण के बिना इसका आरोप दमिश्क सरकार पर लगा दिया और इस बहाने से वह सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद की हत्या करवाना चाह रहे थे।

इसी प्रकार मेकफार्लंड ने कहा कि ऐसी स्थिति में ट्रम्प मुझे देख रहे थे जब वह अपने हाथों को मल रहे थे। मैं समझ रहा था कि वह बश्शार असद को एक प्रकार से दंडित करना चाह रहे हैं।

ट्रम्प ने ऐसी स्थिति में बश्शार असद पर आम नागिरकों की हत्या का आरोप लगाया जब जांच- पड़ताल के नतीजों ने दिखा दिया कि इराक और सीरिया में अमेरिकी सैनिकों ने सैन्य हथियारों की अनुपयोगिता के कारण अपनी उपस्थिति के आरंभ से इन दोनों देशों में लगभग 13 हज़ार आम नागरिकों की हत्या कर दी। MM