सीरिया में आतंकियों के 29000 ठिकानों पर बमबारी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i9517-सीरिया_में_आतंकियों_के_29000_ठिकानों_पर_बमबारी
रूसी सेना ने कहा है कि पिछले 7 महीनों में सीरिया में कार्यवाही के दौरान आतंकियों के 29000 ठिकानों पर बमबारी की गयी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr २८, २०१६ १५:३३ Asia/Kolkata
  • सीरिया में आतंकियों के 29000 ठिकानों पर बमबारी

रूसी सेना ने कहा है कि पिछले 7 महीनों में सीरिया में कार्यवाही के दौरान आतंकियों के 29000 ठिकानों पर बमबारी की गयी।

रशिया टुडे के अनुसार, रूसी सेना की ऑप्रेश्नल कमान के महानिदेशक जनरल सिर्गेई रूड्सकोय ने बुधवार को एक भाषण के दौरान कहा कि रूसी वायु सेना की कार्यवाहियों के दौरान आतंकियों के नियंत्रण में मौजूद तेल निकालने के 200 से ज़्यादा कुओं और उनके 2000 से ज़्यादा तेल के टैंकरों को तबाह किया गया। उन्होंने कहा कि इन कार्यवाहियों से दाइश और नुस्रा फ़्रंट को भारी वित्तीय नुक़सान पहुंचा। इन कार्यवाहियों के नतीजे में ये दोनों आतंकवादी गुट अपनी वित्तीय ज़रूरतों को पूरा करने वाले मुख्य स्रोत से वंचित हो चुके हैं।

जनरल सिर्गेई रूड्सकोय ने इस बात पर बल दिया कि रूसी वायु सेना की सीरिया में कार्यवाहियों के दौरान एक बार भी ऐसी ग़लती नहीं हुई जिससे आम नागरिकों का जानी व माली नुक़सान हुआ हो। उन्होंने इसी प्रकार कहा कि रूसी सैनिकों ने सीरिया में अपनी कार्यवाहियों के आरंभ से लेकर अबतक सशस्त्र गुटों की ओर से नागरिक इलाक़ों पर हमले की अनेक कार्यवाहियों को नाकाम बनाया।

उनका कहना था कि आतंकवादी, आम नागरिकों को निशाना बनाकर रूसी वायु सेना की स्थिति को ख़राब और विश्व समुदाय की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया को उभारना चाहते हैं ताकि रूस, सीरिया में आतंकियों के ख़िलाफ़ अपनी कार्यवाही रोकने पर मजबूर हो जाए। (MAQ/N)