सऊदी युवराज ने दिया ससुर की नज़रबंदी का आदेश
(last modified Wed, 10 Mar 2021 12:07:02 GMT )
Mar १०, २०२१ १७:३७ Asia/Kolkata
  • सऊदी युवराज ने दिया ससुर की नज़रबंदी का आदेश

सऊदी अरब के युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने अपने ससुर की नज़रबंदी का आदेश जारी किया है।

फ़ार्स समाचार एजेन्सी के अनुसार एक जानकार सूत्र ने सऊदी विकिलीक्स वेबसाइट को बताया कि सऊदी युवराज ने अपने ससुर की नज़रबंदी का आदेश इस लिए जारी किया है क्योंकि उन्होंने सऊदी अरब के सुरक्षा अधिकारियों को सूचित किये बिना ही अमरीका के एक महत्वपूर्ण सुरक्षा अधिकारी से भेंट की। मशहूर बिन अब्दुल अज़ीज़, मुहम्मद बिन सलमान के चाचा भी होते हैं। मशहूर बिन अब्दुल अज़ीज़ के अलावा अब्दुल अज़ीज़ आले सऊद की चार संतानों से भी मुहम्मद बिन सलमान को अपनी कुर्सी का ख़तरा हो सकता है जिनके नाम हैं ममदूह, अहमद, अब्दुल्लाह और मुक़रिन।

इससे पहले भी सऊदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब के 200 से अधिक शहज़ादों और राजनेताओं को गिरफ़्तार किया था जिनसे उन्होंने 100 अरब डाॅलर ऐंठ लिए थे। मुहम्मद बिन सलमान के सत्ता में आने के समय से सऊदी अरब में सामाजिक कार्यकर्ताओं, धर्मगुरुओं, पत्रकारों, कवियों और शहज़ादों की गिरफ़्तारी का सिलसिला शुरू हो गया जिनमें से कई अब तक बंद हैं जबकि कुछ को फांसी दे दी गई है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स