जार्डन के युवराज को मस्जिदुल अक़सा जाने से रोका इस्राईल ने
इस्राईली सूत्रों ने बताया है कि जार्डन के युवराज अलहुसैन बिन अब्दुल्लाह को मस्जिदुल अक़सा में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
जार्डन के युवराज ने ज़ायोनी अधिकारियों से मस्जिुदल अक़सा जाने की मांग की थी जिसको उन्होंने रद्द कर दिया।
इस सूत्र के अनुसार हालांकि जार्डन और इस्राईल के अधिकारी विभिन्न स्तर पर जार्डन के युवराज की यात्रा से अवगत थे लेकिन ज़ायोनी सेना का दावा है कि जार्डन के पक्ष ने दिये गए वचनों का पालन नहीं किया।
इस्राईल की ओर से यह कार्यवाही एेसी स्थिति में की गई है कि जब अभी हाल ही में जार्डन के शासक अब्दुल्लाह द्वितीय ने इस्राईल के युद्धमंत्री बेनी गैंटज़ से गोपनीय भेंटवार्ता की थी।
इस भेंटवार्ता के बाद ज़ायोनी शासन के युद्ध मंत्री ने दावा किया था कि जार्डन के साथ इस्राईल के संबन्ध, इस्राईल के लिए विशेष महत्व के स्वामी हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए