सऊदी अरब में शियों की एक और मस्जिद तोड़ दी गई
(last modified Sat, 24 Apr 2021 12:32:32 GMT )
Apr २४, २०२१ १८:०२ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब में शियों की एक और मस्जिद तोड़ दी गई

सऊदी अरब के बुल्डोज़रों ने रात के समय देश के पूर्वी शहर क़तीफ़ के क़रीब शिया मुसलमानों की एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया।

सऊदी अरब के सोशल मीडिया यूज़र्स ने बताया है कि क़तीफ़ शहर के उपनगरीय गांव उम्मुल हमाम में एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया। इन लोगों का कहना है कि सऊदी अरब के बुल्डोज़रों ने रात के समय, सड़क चौड़ी करने के बहाने इस मस्जिद को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

पिछले पांच महीने में यह दूसरी मस्जिद है जो सऊदी सरकार के हाथों ध्वस्त की गई है। दिसम्बर 2020 में भी आले सऊद ने अलअवामिया शहर में स्थित इमाम हुसैन मस्जिद को ढा दिया था। यह वही मस्जिद थी जिसमें शहीद शैख़ बाक़िर अन्निम्र नमाज़ पढ़ाया करते थे। (HN)