दाइश, नैनवा पर कभी भी हमला कर सकते हैंः मख़मूर अलकवीर
कुर्दों के पीशमर्गा बल के एक कमांडर ने दाइश द्वारा नैनवा पर हमले की चेतावनी दी है।
स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार पीशमर्गा के कमांडर मख़मूर अलकवीर ने बताया है कि दाइश के तत्वों की हालिया गतिविधियों से पता चलता है कि वे इराक़ के नैनवा प्रांत में कोई नई कार्यवाही करने की जुगत में हैं।
इस कमांडन ने कहा कि हमने कुछ संदिग्ध गतिविधियां नोट की हैं जो इस बात की सूचक हैं कि दाइश के आतंकवादी, कोई नई आतंकी कार्यवाही करने के चक्कर में हैं। उन्होंने कहा कि इराक़ की सेना की कार्यवाहियों के बावजूद दाइश के आतंकवादी उत्तरी इराक़ के पहाड़ों में कुछ गुफाओं में शरण लिए हुए हैं। यह आतंकी यहीं पर छिपकर कार्यवाहियों की तैयारी कर रहे हैं।
हालांकि इराक़ी सेना की कार्यवाही से दाइश के आंतकियों की कमर टूट चुकी है लेकिन फिर भी वे गोपनीय ढंग से आतंकी कार्यवाहियों की योजनाओं पर काम कर रहे हैं इसलिए बहुत सतर्क रहने की ज़रूरत है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए