फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में आई क़तर और कुवैत की जनता
क़तर और कुवैत में सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके फ़िलिस्तीन के मज़लूम राष्ट्र से अपनी एकजुटता की घोषणा की है।
अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस और ग़ज़्ज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के हमलों में तेज़ी आने के साथ ही कुवैत के सैकड़ों लोग देश की संसद के क़रीब "अलइरादा" स्क्वायर पर इकट्ठा हुए और उन्होंने अवैध अधिकृत बैतुल मुक़द्दस और ग़ज़्ज़ा पट्टी में इस्राईल की आपराधिक कार्यवाहियों के ख़िलाफ़ नारे लगाए। इस अवसर पर कुवैत के एक सांसद अब्दुल अज़ीज़ सक़अबी ने कहा कि अपराधी नेतनयाहू की यह बात सही है कि अरब राष्ट्र, इस्राईल से संबंध स्थापना में रुकावट हैं और कुवैत के लोग भी ज़ायोनी योजनाओं के मुक़ाबले में बाधा हैं।
दूसरी ओर क़तर के दर्जनों लोगों और इस देश में रहने वाले विदेशी नागरिकों ने फ़िलिस्तीनियों के ख़िलाफ़ ज़ायोनी शासन के अपराध जारी रहने के विरुद्ध प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने अपने हाथों में ऐसे प्लेकार्ड उठा रखे थे जिन पर लिखा हुआ थाः "फ़िलिस्तीन मेरी और हमारी समस्या है।" (HN)