इराक़ पहुंचे पच्चीस हज़ार श्रद्धालु
(last modified Sun, 01 May 2016 12:54:37 GMT )
May ०१, २०१६ १८:२४ Asia/Kolkata
  • इराक़ पहुंचे पच्चीस हज़ार श्रद्धालु

इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी पर विभिन्न देशों से 25 हज़ार श्रद्धाुल इराक़ पहुंचे हैं।

अलआलम टीवी चैनेल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के एक वरिष्ठ अधिकारी मुहम्मद अश्शवैली ने बताया है कि इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों से कम से कम पच्चीस हज़ार श्रद्धालु रविवार को इराक़ पहुंच चुके थे।

उन्होंने बताया कि ईरान, डेनमार्क, स्वीडन, पाकिस्तान, भारत, कुवैत, बहरैन और लेबनान से कम से कम 25 हज़ार श्रद्धालु, इराक़ पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि इनकी संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद के दक्षिणपूर्वी भाग में कार बम का एक धमाका हुआ जिसमें कम से 24 श्रद्धालु शहीद हो गए थे। यह लोग इमाम मूसा काज़िम के रौज़े की ज़्यारत के लिए जा रहे थे। ज्ञात रहे कि तीन मई को इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत की बरसी है।