फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली अत्याचारों के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क में यहूदियों का प्रदर्शन
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i99402-फ़िलिस्तीनियों_पर_इस्राईली_अत्याचारों_के_ख़िलाफ़_न्यूयॉर्क_में_यहूदियों_का_प्रदर्शन
न्यूयॉर्क में सैकड़ों यहूदियों ने फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के हालिया अत्याचारों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २८, २०२१ १७:२६ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईली अत्याचारों के ख़िलाफ़ न्यूयॉर्क में यहूदियों का प्रदर्शन

न्यूयॉर्क में सैकड़ों यहूदियों ने फ़िलिस्तीनियों पर इस्राईल के हालिया अत्याचारों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है।

विरोध प्रदर्शन में शामिल ऑर्थोडोक्स यहूदियों ने हाथों में ऐसे प्लेकार्ड उठा रखे थे, जिन पर ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के ख़िलाफ़ नारे लिखे हुए थे।

प्रदर्शनकारियों ने फ़िलिस्तीनियों पर ज़ायोनियों के निर्मम अत्याचारों की कड़ी निंदा की और दुनिया भर के यहूदियों आहवान किया कि वे ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाएं, क्योंकि ज़ायोनी शासन यहूदियों का प्रतिनिधि नहीं है, बल्कि उसके अत्याचारों के नतीजे में यहूदी धर्म और यहूदी समुदाय बदनाम हो रहा है।

हाल ही में ज़ायोनियों ने मस्जिदुल अक़सा में घुसकर नमाज़ियों पर हमले किए थे और पूर्वी बैतुल मुक़द्दस के शेख़ जर्राह इलाक़े के मूल निवासियों के निष्कासन का प्रयास किया था।

इन घटनाओं के बाद 10 मई को ग़ज्ज़ा स्थित फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधी गुटों और इस्राईल के बीच लड़ाई भड़क उठी थी, जिसमें क़रीब 254 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

शहीद होने वालों में 69 बच्चे और 17 महिलाएं भी शामिल हैं, जबकि हज़ारों लोग ज़ख़मी हुए हैं।

11 दिन तक जारी रहने वाली इस लड़ाई में फ़िलिस्तीनी गुटों ने 4,000 से ज़्यादा रॉकेट इस्राईल पर दाग़े, जिसमें 12 इस्राईली मारे गए। msm