यूरोपीय सुरक्षा प्रणाली ध्वस्त हो चुकी हैः पुतीन
रूस के राष्ट्रपति ने यूरोप की सुरक्षा प्रणाली को, ध्वस्त हो चुकी प्रणाली बताया है।
विलादिमीर पुतीन ने अपने एक संबोधन में कहा है कि यूरोप का सुरक्षा तंत्र पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।
उन्होंने कहा कि यूरोप में तनाव बढ रहा है और हथियारों की प्रतिस्पर्धा के बढ़ने का ख़तरा साफ तौर से दिखाई दे रहा है।
पुतीन ने कहा कि रूस, तार्किक ढंग से यूरोप के साथ सहयोग को बढ़ाने के लिए तैयार था लेकिन नाटो के विस्तार के कारण बाधा आई।
इससे पहले भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन अपने बयान में देश की पूर्वी सीमाओं के पास नेटो की तेज़ होती गतिविधियों के प्रति सचेत कर चुके हैं।
विलादिमीर पुतीन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे रूस विरोधी कार्यवाही करने से बचें। उन्होंने कहा कि अगर एसा नहीं किया जाता है तो फिर रुस अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए कठोर क़दम उठाएगा। पुतीन ने कहा कि माॅस्को को आशा है कि कोई भी देश, रूस की रेड लाइन को पार करने की कोशिश नहीं करेगा।
उनका कहना था कि हमारे और यूरोप के बीच रूचि के बहुत से मुद्दे हैं और रूस सहयोग को पुनर्जीवित करने के पक्ष में है। रूस के राष्ट्रपति ने यह बात बल देकर कही कि हथियारों की होड़, यूरोप की सुरक्षा व्यवस्था के लिए गंभीर ख़तरे में बदल चुकी है।