अफ़ग़ानिस्तान से बड़ी ख़बर, दो टॉप कमांडरों सहित 200 तालेबान ढेर
(last modified Thu, 15 Jul 2021 04:57:19 GMT )
Jul १५, २०२१ १०:२७ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान से बड़ी ख़बर, दो टॉप कमांडरों सहित 200 तालेबान ढेर

अफ़ग़ानिस्तान की सेना द्वारा चलाए गए एक विशेष अभियान में लगभग 200 तालेबान मारे गए हैं।

गुरुवार को अफ़ग़ानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि 24 घंटों के दौरान इस देश के गज़नी प्रांत सहित विभिन्न इलाक़ों में तालेबान के दो टॉप कमांडरों समेत 200 तालेबान लड़ाके मारे गए हैं। इस बीच तालेबान ने सीएनएन द्वारा दी गई सरकारी बलों के नसंहार की ख़बर को झूठ बताया है। तालेबान के बयान में आया है कि सीएनएन ने कुछ अफ़ग़ान सुरक्षाबलों के आत्मसमर्पण के बाद उन्हें मारे जाने की जो ख़बर दी है वह एक झूठी ख़बर है जिसका सच से कोई संबंध नहीं है।

उल्लेखनीय है कि तालेबान ने दो महीने पहले अमेरिकी सेना के अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने के एलान के बाद से इस देश की सरकार के साथ वार्ता करने के बजाए अफ़ग़ानिस्तान के विभिन्न इलाक़ों पर अपने हमलों में तेज़ी की है। वहीं अफ़ग़ान सुरक्षाबल लगातार तालेबान का मुक़ाबला कर रहे हैं। ग़ौरतलब है कि अफ़ग़ानिस्तान के एक बहुत बड़े हिस्से पर तालेबान का नियंत्रण है। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए