हमको मिटाने की अमरीकी योजना विफल हो गईः क्यूबा
(last modified Sat, 17 Jul 2021 02:46:48 GMT )
Jul १७, २०२१ ०८:१६ Asia/Kolkata
  • हमको मिटाने की अमरीकी योजना विफल हो गईः क्यूबा

क्यूबा के राष्ट्रपति का कहना है कि हमारे देश को नष्ट करने में अमरीका पूरी तरह से विफल रहा है।

अलमयादीन टीवी चैनेल के अनुसार क्यूबा के राष्ट्रपति माइकल डियाज़ कानेल ने कहा है कि क्यूबा को नष्ट करने में अमरीका ने अपना भरसक प्रयास किया किंतु उसको इसमें विफलता हाथ लगी।

क्यूबा के राष्ट्रपति ने यह बात अमरीकी राष्ट्रपति के उस बयान पर प्रतिक्रिया स्वरूप कही जिसमें बाइडेन ने क्यूबा को एक विफल देश कहकर संबोधित किया था।  क्यूबा के राष्ट्रपति का कहना था कि हमारे देश को तबाह करने के लिए अमरीका ने अरबों डाॅलर ख़र्च किये किंतु उसको सफलता नहीं मिली।

इससे पहले क्यूबा के विदेशमंत्री ब्रोनो रोडरेग्ज़ ने अपने देश के आंतरिक मामलों में अमरीकी हस्तक्षेप की निंदा की थी।  उन्होंने कहा था कि जो बाइडेन की सरकार ने क्यूबा की सरकार को गिराने के लिए बजट विशेष किया है।  क्यूबा के विदेशमंत्री का कहना है कि देश में जो आर्थिक समस्याए हैं उनका मूल कारण अमरीकी नीतियां हैं।

उल्लेखनीय है कि क्यूबा सन 1958 से ्अमरीका के आर्थिक, व्यापारिक और वित्तीय प्रतिबंधों का सामना करता आ रहा है किंतु आंतरिक क्षमताओं पर भरोसा करते हुए यह देश, अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों का डटकर सामना कर रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए