अमेरिकी प्रतिबंध अमानवीय हैं" मैक्सिको
मैक्सिको के राष्ट्रपति ने क्यूबा के ख़िलाफ़ अमेरिका के अमानवीय प्रतिबंधों की आलोचना करते हुए कहा है कि उनका देश अमेरिकी प्रतिबंधों पर ध्यान दिये बिना क्यूबा के लिए मानवीय सहायताओं को भेजेगा।
क्यूबा के ख़िलाफ़ कई दशकों से अमेरिकी प्रतिबंध जारी हैं जिस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा है कि वह अमेरिकी प्रतिबंधों पर ध्यान दिये बिना क्यूबा के लिए मानवीय सहायताओं को भेजेंगे।
रशा टूडे के अनुसार आन्ड्रेस मैनुएल लोपेज़ ऑबराडोर का यह बयान उस वक्त सामने आया है जब कुछ पश्चिमी संचार माध्यमों ने मैक्सिको की ओर से क्यूबा के लिए ईंधन और कुछ दूसरी मानवता प्रेमियों सहायताओं के भेजे जाने पर हंगामा मचाया था।
मैक्सिको के राष्ट्रपति ने कहा है कि उनके देश ने एक स्वतंत्र व स्वाधीन देश के रूप में अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ क्यूबा को मानवता प्रेमी सहायता भेजी है। प्राप्त समाचारों के अनुसार मैक्सिको से एक ज़हाज मानवता प्रेमी सहायताओं को लेकर क्यूबा गया था जिस पर एक लाख बैरेल डीज़ल लदा था।
मैक्सिको सरकार के अनुसार इस डीज़ल का प्रयोग क्यूबा के अस्पतालों के लिए बिजली पैदा करने में किया जायेगा। मैक्सिको ने इसी प्रकार खाद्य पदार्थों और चिकित्सा सेवाओं से भरे दो अन्य जहाज़ों को भी क्यूबा भेजा है। मैक्सिको के विदेशमंत्रालय ने घोषणा की है कि जो चीज़ें क्यूबा भेजी गयी हैं उन्हें मानवता प्रेमी सहायताओं के परिप्रेक्ष्य में और कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए क्यूबा भेजा गया है।
रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार मैक्सिको एकमात्र देश नहीं है जिसने खुल्लम- खुल्ला अमेरिकी प्रतिबंधों की उपेक्षा करते हुए क्यूबा के लिए मानवता प्रेमी सहायता भेजी है। जारी सप्ताह में रूस ने भी खाद्य पदार्थों और चिकित्सा सेवाओं से लदे एक जहाज़ को क्यूबा भेजा था। mm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!