यूरोप में अमेरिका और नैटो के झंडे जलाये गये
नैटो अपनी वार्षिक बैठक ऐसी स्थिति में आयोजित कर रहा है जब इस बैठक के विरोधियों ने यूनान की राजधानी एथेंस में अमेरिका और नैटो के झंडों को जला दिया।
समाचार एजेन्सी स्पूतनिक के अनुसार जो वीडियो प्रकाशित हुए हैं विदित रूप से उन्हें घटना स्थल से लिया गया है और उनमें बहुत अच्छी तरह देखा जा सकता है कि क्रोधित प्रदर्शनकारी किस प्रकार अमेरिका और नैटो के झंडों को जला रहे हैं और साथ ही इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग हाथों में बैनर लिए हुए हैं और वे यूरोपीय संघ में यूनान की सदस्यता की भर्त्सना कर रहे हैं।
यह प्रदर्शन ऐसी स्थिति में हुआ जब नैटो के सैन्य नेता व अधिकारी एथेंस में इस संगठन की सैन्य गतिविधियों व क्षमताओं आदि के बारे में विचारों का आदान- प्रदान कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि नैटो के सैन्य अधिकारियों व कमांडरों की कांफ्रेन्स 17 से 19 सितंबर तक चलेगी और इस कांफ्रेन्स में नैटो के 30 से अधिक उच्च सैन्य कमांडर भाग ले रहे हैं।
समाचार एजेन्सी स्पूतनिक के अनुसार वर्ष 1952 से यूनान नैटो का सदस्य बना है और वह वर्ष 1981 में यूरोप का सदस्य बना इसके बावजूद यूरोप में उसकी सदस्यता के बारे में कुछ अलग ही दृष्टिकोण व विचार पाये जाते हैं। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!