कोरोना के कारण अमरीका में प्रतिदिन 2000 लोगों की मौत
https://parstoday.ir/hi/news/world-i103910-कोरोना_के_कारण_अमरीका_में_प्रतिदिन_2000_लोगों_की_मौत
अमरीकी संचार माध्यमों के अनुसार इस देश में कोरोना के कारण हर दिन कम से कम दो हज़ार लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २०, २०२१ ११:५८ Asia/Kolkata
  • कोरोना के कारण अमरीका में प्रतिदिन 2000 लोगों की मौत

अमरीकी संचार माध्यमों के अनुसार इस देश में कोरोना के कारण हर दिन कम से कम दो हज़ार लोग काल के गाल में समाते जा रहे हैं।

सीएनएन के अनुसार हालांकि अमरीका की आधी से अधिक जनसंख्या को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है किंतु इसके बावजूद वहां पर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या प्रतिदिन बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।

कुछ लोगों का यह कहना है कि वैक्सीन लगाने की धीमी प्रक्रिया के कारण अमरीका में कोविड-19 से अधिक लोग मारे जा रहे हैं।  एंथनी फाउची ने कहा है कि डेल्टा के विस्तार के दृष्टिगत अमरीका में कोरोना ने स्थिति को चिंताग्रस्त कर दिया है।

कोरोना या कोविड-19 को लेकर अमरीका की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत वहां के राष्ट्रपति बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने की योजना तैयार की है।  इसके अंतर्गत सरकारी कर्मचारियों को ज़बरदस्ती हर हफ़्ते अपना कोरोना का टेस्ट कराना होगा।

आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से अमरीका में अबतक 42 मिलयन से अधिक लोग कोरोना में ग्रस्त हुए हैं।   अमरीका में कोरोना के कारण 6 लाख 91 हज़ार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजि