ईरान और वेनेज़ोएला पर प्रतिबंध जारी रखेंगेः अमरीका
(last modified Sun, 26 Sep 2021 05:12:00 GMT )
Sep २६, २०२१ १०:४२ Asia/Kolkata
  • ईरान और वेनेज़ोएला पर प्रतिबंध जारी रखेंगेः अमरीका

अमरीका की ओर से कहा गया है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान और वेनेज़ोएला के विरुद्ध प्रतिबंधों का सिलसिला जारी रहेगा।

ईरान और वेनेज़ोएला के बीच तेल को लेकर की जाने वाली सहकारिता पर अमरीका के वित्त मंत्रालय ने शनिवार की रात अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि वाशिग्टन, ईरान तथा वेनेज़ोएला पर प्रतिबंधों को जारी रखेगा।

अमरीकी वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि वेनेज़ोएला तथा ईरान की राष्ट्रीय तेल कंपनियों के बीच हर प्रकार के आर्थिक लेनदेन को प्रतिबंधों में शामिल किया जाएगा।

हाल ही में रोएटर्ज़ समाचार एजेन्सी ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि अपने कच्चे तेल की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से वनेज़ोएला ने ईरान से समझौता किया है।  वाशिग्टन के आर्थिक प्रतिबंधों का शिकार वेनेज़ोएला का समर्थन करते हुए इस्लामी गणतंत्र ईरान ने इससे पहले वेनेज़ोएला के लिए 5 तेल टैंकर भेजे थे जिनपर 1.5 मिलयन बैरेल पेट्रोल लदा हुआ था।

ईरान के विदेशमंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बुधवार को न्यूयार्क में राष्ट्रसंघ की महासभा के वार्षिक अधिवेन के मौक़े पर वेनेज़ोएला के विदेशमंत्री Félix Plasencia से भेंटवार्ता की थी।

इस भेंटवार्ता में अब्दुल्लाहियान ने कहा था कि वेनेज़ोएला के साथ संबन्ध विस्तृत करने के लिए इस्लामी गणतंत्र ईरान किसी भी प्रकार की सीमितता को नहीं मानता।  ईरान के विदेशमंत्री ने कहा था कि दोनो देश मिलकर अमरीका के अत्याचारपूर्ण प्रतिबंधों को तोड़कर रहेंगे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए