नाईजीरिया में हुसैनी अज़ादारों पर हमला, एक हताहत कई घायल
नाइजीरिया में इमाम हुसैन का चेहलुम मनाने वालों के जुलूस पर हमला किया गया।
ईरान प्रेस के अनुसार नाइजीरिया की पुलिस ने इस देश की राजधानी अबूजा के कुछ क्षेत्रों में चेहलुम के संबन्ध में निकाले जाने वाले जुलूस पर हमला कर दिया।
इस हमले में कम से कम एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना है जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। नाइजीरिया की पुलिस ने चेहलुम के जुलूस में भाग लेने वाले कुछ लोगों को गिरफ़्तार कर लिया।
आज मंगलवार 28 सितंबर को नाइजीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में इमाम हुसैन के चेहलुम के संबन्ध में जुलूस निकाले गए किंतु राजधानी अबूजा में निकाले जाने वाले जुलूस पर हमला किया गया।
याद रहे कि इससे पहले भी नाइजीरिया में इमाम हुसैन का सोग मनाने वालों पर हमले किये गए हैं जिनमें सबसे प्रमुख वहां के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख ज़कज़की और उनके समर्थकों पर किया जाने वाला हमला था जिसमें शेख ज़कज़की और उनकी पत्नी सहित बहुत बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे जबकि दसियों अज़ादार शहीद हो गए थे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए