Oct ०३, २०२१ २०:५४ Asia/Kolkata
  • तेज़ होने लगा कोरोना वैक्सीन का विरोध

विश्व के कई देशों में कोरोना वैक्सीन के विरोध में लोग उतर आए हैं जो इस वैक्सीन के ज़बरदस्ती लगाए जाने के पक्ष में नहीं हैं।

आस्ट्रेलिया के मेलबोर्न नगर में पुलिस ने एसे दसियों लोगों को गिरफ़्तार किया है जो कोरोना की वैक्सीन के ज़बरदस्ती लगाए जाने का विरोध कर  रहे थे।

शनिवार को सैकड़ों लोगों ने मेलबोर्न में कोरोना की वैक्सीन के ज़बरदस्ती लगाए जाने का विरोध किया है।  पुलिस में इनमें से 109 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया।  इनके विरुद्ध स्वास्थ्य निमयों के उल्लंघन का आरोप लगा है।

आस्ट्रेलिया की विक्टोरिया स्टेट के गवर्नर ने शुक्रवार को यह एलान किया था कि देश के मज़दूर वर्ग को 15 अक्तूबर तक कोरोना की कम से कम एक डोज़ ज़रूर लेनी होगी।  डैनियल एंड्रूज़ ने कहा कि 26 नवंबर तक सब लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग जानी चाहिए।

याद रहे कि आस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि विश्व के कई देशों में लोग कोरोना वैक्सीन के ज़बरदस्ती लगाए जाने के विरोधी हैं।  अमरीका में वैक्सीन को लेकर अफवाहों के चलते बड़ी संख्या में लोग इसकी डोज़ लेने से बच रहे हैं।  अमरीका की करीब एक-तिहाई आबादी ने अबतक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है।

बहुत से लोगों का यह भी कहना है कि कोरोना के बारे में इंटनेट पर दी जाने वाली सामग्री ने उनको चिंता में डाल दिया है इसलिए वे कोरोना वैक्सीन पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।  यही कारण है कि वे इसका टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स