मंयामार की सेना पर हमला दसियों हताहत और घायल
म्यांमार में सेना पर घात लगाकर किए गए एक हमले में दसियों सैनिकों की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि घात लगाकर किये गए इस हमले में कम से कम 40 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 30 अन्य घायल हो गए हैं।
नवभारत टाइम्स के अनुसार नागरिक प्रतिरोध बल के लड़ाकुओं की ओर से किया गया यह हमला मंगलवार को मगवे इलाके में गंगाव कस्बे में किया गया था। इस हमले को अंजाम देने वाले याव डिफेंस फोर्स ने बताया कि उसके सदस्यों ने म्यांमार के एक सैन्य काफिले पर हमला किया जिसमें 50 वाहन शामिल थे। संगठन ने बताया कि इस हमले में 40 सैनिकों की मौत हो गई है और 30 अन्य घायल हो गए हैं। इस हमले में एक हथियारबंद कार को भी नुकसान पहुंचा है।
वाईडीएफ ने म्यामांर के अखबार इरावडी को बताया कि जिस समय सेना का काफिला गंगाव-पाले हाइवे से गुजर रहा था उसने 14 बारुदी सुरंगों की मदद से सेना के काफिले को विस्फोट करके उड़ा दिया। इतने सैनिकों के मारे जाने की स्वतंत्र पुष्टि अभी नहीं हुई है।
विद्रोही संगठन ने लोगों से अपील की है कि वे गंगाव-काले और गंगाव-हटिलिन हाइवे से दूर रहें क्योंकि सेना के साथ पीपल्स डिफेंस फोर्स के बीच हो रही गोलीबारी के चे शिकार हो सकते हैं।
याद रहे कि म्यांमार में गत 1 फरवरी को सैन्य विद्रोह के बाद हालात बेहद खराब हो गए हैं। वहां पर हिंसा का दौर जारी है। सेना ने पीडीएफ के इलाके में इंटरनेट और फोन सेवाओं को बंद कर दिया है। म्यांमार के सैनिक, तबाही मचाने वाले विस्फोटकों, फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल आम जनता की सेना से लड़ने के लिए कर रहे हैं। म्यांमार के सैनिकों ने कई गांवों को आग भी लगा दी।